मुरहू में तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट नौ से
मुरहू के अटल ग्राउंड में 9 मई से 3 दिवसीय नाईट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। विजेता टीम को 2 लाख और उप विजेता को 1 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 हजार...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 09:17 PM

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के अटल ग्राउंड में नौ मई से तीन दिवसीय नाईट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। दिवंगत सूरज, विष्णु मेमोरियल मुरहू प्रीमियर लीग में विजेता टीम को दो लाख रुपए और उप विजेता को एक लाख रुपए इनामी राशि के रूप में दी जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 18 हजार रुपए इंट्री फीस रखी गई है। आयोजन समिति के धीरज कुमार ने बताया कि सभी मैच रात में होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक टीमें 829428997 और 8051211661 पर संपर्क कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।