Noida Flower Market Meeting Vendors Demand Conversion to Grain Market फूल मंडी को गल्ला मंडी में बदलने की मांग, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Flower Market Meeting Vendors Demand Conversion to Grain Market

फूल मंडी को गल्ला मंडी में बदलने की मांग

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर-82 फूल मंडी में शनिवार को उपनिदेशक मंडी लखनऊ प्रशासन चंदन पटेल

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 3 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
फूल मंडी को गल्ला मंडी में बदलने की मांग

नोएडा।सेक्टर-82 फूल मंडी में शनिवार को उपनिदेशक मंडी लखनऊ प्रशासन चंदन पटेल व दुकानदारों के बीच बैठक हुई। बैठक में दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा कि फूल मंडी को गल्ला मंडी में बदला जाए। बैठक में फूल मंडी को कैसे फल एवं सब्जी मंडी में स्थानांतरित किया जाए और किस प्रकार से लंबे समय से बंद पड़ी मंडी को पुनः चालू किया जा सके, इसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में आवंटियों की तरफ से नोएडा फ्लावर कमीशन एजेंट एसोसिशनन के अध्यक्ष अजय चौधरी और सचिव यतेंद्र कसाना ने अपनी बातें उपनिदेशक के समक्ष रखीं। दुकानदारों ने कहा कि वर्ष 2008 में दुकानों का आवंटन बोली के माध्यम से किया गया था लेकिन उसके बाद से आज तक यहां फूलों के ग्राहक नहीं होने से मंडी नहीं चल पाई जिससे फूल मंडी बसाने का उद्देश्य सफल नहीं हो सका।

बैठक में उपनिदेशक ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए फूल मंडी में जल्द शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर डीडी मंडी अमरीश कुमार, सभापति नोएडा मंडी विवेकानंद मिश्रा, सचिव पंकज शर्मा के अलावा बलराज नागर, विकल भाटी, हरी दादू, मनोज नागर, तस्लीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।