पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, मुनस्यारी में बारिश
जनपद मुख्यालय, गंगोलीहाट, मुनस्यारी समेत कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों को नुकसान हुआ है और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को मौसम में बदलाव के कारण अधिकतम...

जनपद मुख्यालय के साथ ही गंगोलीहाट, मुनस्यारी सहित कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हुई है। जिससे यहां किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है। बारिश के बाद जनपद में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवाओं व बिजली की गड़गडाहट के साथ नगर में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शनिवार को अधिकतम 28.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री दर्ज किया गया। मुनस्यारी में सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे, बाद में बारिश हुई। बंगाल,राजस्थान सहित अन्य राज्यों से मुनस्यारी घूमने पहुंचे पर्यटकों ने बारिश का लुत्फ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।