समारोह में जिला जज को दी गई विदाई
Meerut News - मेरठ बार एसोसिएशन ने जिला जज रजत सिंह जैन के ट्रांसफर पर विदाई समारोह का आयोजन किया। अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में समारोह में कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया और जज को सम्मानित किया। सरकारी अधिवक्ताओं...

मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने बताया जिला जज मेरठ रजत सिंह जैन का ट्रांसफर होने पर मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा, संचालन महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया। मेरठ बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री ने जिला जज को सम्मानित किया। महेंद्र पाल शर्मा चौधरी, नरेंद्र पाल सिंह कुंवर पाल शर्मा, नेपाल सिंह सोम, अब्दुल जब्बार खान, परवेज आलम, प्रबोध शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, अनिल जंगाला, मुकेश कुमार मित्तल, केके चौबे, पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे। सरकारी अधिवक्ताओं ने भी आयोजित किया विदाई समारोह डीजीसी फौजदारी केके चौबे के नेतृत्व में सरकारी वकीलों द्वारा जिला जज रजत सिंह जैन को विदाई दी गई।
समारोह 14 न्यायालय भवन में हुआ। कार्यक्रम में केके चौबे, मुकेश मित्तल, धर्मवीर पुंडीर, महेंद्र प्रजापति, अवकाश जैन, नरेंद्र चौहान, मोहम्मद यासिर, प्रेरणा वर्मा, अंजलि त्यागी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं, मध्यस्थकर्ता द्वारा जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रमेश कुशवाहा, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुशवाहा एवं सभी मध्यस्थ एडवोकेट उपस्थित रहे। नीरज कुशवाहा, मीनू, आरती गर्ग, सिंपल सिंह, बीना, सूर्यकांत, सुबोध, विनोद, शिव नारायण, वेद प्रकाश, अरविंद प्रकाश, पूनम, सीमा, शाहिद, विपिन, सूर्यप्रताप, प्रवीण कौशिक, अनुराधा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।