नीट परीक्षा चार को, 11 बजे से शुरू होगा प्रवेश
Meerut News - मेरठ में चार मई को नीट परीक्षा के लिए 20 केंद्रों पर तैयारी चल रही है। पहली बार सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 9600 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए...

मेरठ। जिले में चार मई को 20 केंद्रों पर नीट परीक्षा होगी। इसे लेकर तैयारी चल रही है। पहली बार सरकारी स्कूलों को नीट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा चेकिंग के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दस्ते बनाए गए हैं। मेरठ में 9600 से अधिक परीक्षार्थी नीट में शामिल हो रहे हैं। केंद्रों पर प्रवेश पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी लाने होंगे। ओएमआर पत्रक में उत्तर चिन्हित करने के लिए काले रंग का बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा। ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
केंद्र पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटआउट ले जानी होगी ताकि फोटो स्पष्ट हो सके। आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट में से कोई एक ले जाना होगा। पीने का पानी पारदर्शी बोतल में ले जाना होगा। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है। हल्के रंग के कपड़े पहनकर जाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।