सीएमओ के निरीक्षण में दो डॉक्टर व दो कर्मी अनुपस्थित
Basti News - गुरुवार को सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने ग्रामीण अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन रोका और स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने हीटवेव से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित...

बस्ती, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में गर्मी और हीटवेव से बचाव संबंधित किए गए इंतजाम और चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत जांचने को गुरुवार सीएमओ डॉ. राजीव निगम ताबड़तोड़ तीन सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण से चिकित्सकों, कर्मियों में खलबली मची रही। सीएमओ ने अनुपस्थित दो चिकित्सक और दो कर्मी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। सीएमओ सबसे पहले 10 बजे पीएचसी बनकटी पहुंचे। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, तो देखा कि डॉ. कुमकुम राय 28 अप्रैल से एक मई तक लगातार अनुपस्थित रहीं। वरिष्ठ सहायक मो. शमीम को सीएचसी मुंडेरवा होना बताया गया। एआरओ बृजनंदन देर से पहुंचे।
यहां एआरवी 201 व एएसवी आठ वॉयल मिला। हीटवेव से बचाव को चार बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए। लेबर रूम में प्रसव नहीं होता मिला। एक्सपायरी दवाओं का रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। ओपीडी, आईपीडी में वाटर कूलर लगवाने के लिए एमओआईसी डॉ. राजेश कुमार को निर्देशित किया। इसके बाद सीएमओ 11 बजे सीएचसी कुदरहा पहुंचे। डॉ. भानुप्रताप गिरि 28 मार्च से लगातार अनुपस्थित पाए गए। एमओआईसी डॉ. फैज वारिस ने बताया कि इनका वेतन रोका गया है। बीसीपीएम राघवेंद्र मणि त्रिपाठी व बीपीएम इब्राहिम अनुपस्थित मिले। कंप्यूटर ऑपरेटर अश्वनी कुमार देर से पहुंचे। भ्रमण के लिए उपलब्ध आरबीएसके वाहन माह में तीन दिन ही आया है। सीएमओ ने हीटवेव से बचाव को चार बेड आरक्षित करने को कहा। एआरवी 398 और एएसवी 235 वायल उपलब्ध मिला। लेबर रूम में कोई प्रसव नहीं होता मिला। दवाओं की एक्सपायरी रजिस्टर बनाने को कहा। अतिरिक्त दवाओं के मंगवाने के लिए इंडेंट बनाने को कहा। इसके बाद सीएमओ 12 बजे सीएचसी बहादुरपुर पहुंचे। यहां डॉ. हनुमान सिंह व डॉ. मनोज कुमार थे। बताया गया कि औसत प्रसव माह में 50 से 70 है। सीएमओ ने एमओआईसी डॉ. पवन वर्मा को फोन पर निर्देशित किया कि बीपीएमयू यूनिट तीन-तीन दिन सीएचसी व पीएचसी पर स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। एक्सपायरी दवाओं का अलग रजिस्टर बनाने और हीटवेव से बचाव व साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। वहीं तीनों सीएचओ के अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मियों का वेतन बाधित कर जवाब तलब किया है। अन्य खामियों पर सुधार के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।