शर्मिला टैगोर की ‘राइवल’ मुमताज ने सैफ पर हमले के बाद किया था फोन? बोलीं- नहीं, कई लोग मर गए…
मुमताज का कहना है कि उनका और शर्मिला टैगोर का कोई मुकाबला नहीं थी। वे कभी अच्छी दोस्त नहीं रहीं। सैफ पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी उन्होंने फोन नहीं किया क्योंकि वह किसी को फोन नहीं करती हैं।

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसस के बीच राइवलरी की खबरे चटकारे लेकर पढ़ी जाती रही हैं। ऐसी ही दो हिरोइनें थीं मुमताज और शर्मिला टैगोर। अब मुमताज ने इस पुरानी 'दुश्मनी' पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि उनकी प्रतिस्पर्दा कभी शर्मिला टैगोर से नहीं थी। उन्होंने यह भी माना कि वे दोनों दोस्त नहीं रही हैं। सैफ पर हुए हमले के बाद क्या मुमताज ने शर्मिला को फोन किया था, इसका जवाब भी उन्होंने न में दिया।
शर्मिला से नहीं है लेना-देना
मुमताज विकी लालवानी के पॉडकास्ट पर बोलीं, 'राइवलरी किस बात की?' मेरा शर्मिला टैगोर से कोई लेना-देना नहीं। वह टॉप एक्टर्स में थीं और मैं भी। दूसरी बात, मुझे लगता है कि मैंने उनसे कहीं ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं। मुझे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले। वह और मैं दोनों सुंदर थे तो मुझे उनसे जलन क्यों होगी? मुझे कभी उनसे जलन नहीं हुई, मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं।
राजेश खन्ना से दोस्ती पर बोलीं मुमताज
शर्मिला टैगोर और मुमताज दोनों की ही दोस्ती राजेश खन्ना से थी। इस बारे में जब मुमताज से पूछा गया तो बोलीं, 'उन्होंने उनके (राजेश) साथ कितनी फिल्में कीं और मैंने कितनी? जरा गिन लीजिए। उनकी फिल्में बहुत कम थीं और मैंने करीब 10-15 फिल्में की हैं। उनमें से कोई फ्लॉप नहीं थी। हमारे गाने हिट थे। मैं और राजेश खन्ना दोस्त बन गए थे। वह हर हिरोइन के साथ दोस्ती नहीं करते थे लेकिन शर्मिला जी से भी उनकी बनती थी। मुझे लगता है कि मैं काका के करीब थी। मैं धर्मेंद्र के भी क्लोज थी। वह अच्छे इंसान हैं। मेरी सभी हीरो के साथ पटती है।'
सैफ पर हमले के बाद नहीं किया फोन
मुमताज ने यह भी कहा कि भले ही उन दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती नहीं थी पर शर्मिला उनसे हमेशा विनम्रता से पेश आती रही हैं। जनवरी 2025 में शर्मिला के बेटे सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था। क्या मुमताज ने उनको फोन किया था? इस पर मुमताज ने जवाब दिया, 'नहीं, मैंने उन्हें फोन नहीं किया। मैं किसी को फोन नहीं करती। कई लोग मर गए, मैंने किसी को फोन नहीं किया। मैं लंदन में रहती हूं। मुंबई सिर्फ 6 महीने के लिए आती हूं। मैं कभी उनके क्लोज नहीं थी। न ही उनसे दोस्ती थी, न ही वह फ्रेंडली थीं। उनके अलग दोस्त थे और मेरे अलग।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।