Severe Storm Causes Damage to Crops in Kishanpur Farmers Distressed किशनपुर में तेज हवा और बारिश से कई घर के चदरे उड़े, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSevere Storm Causes Damage to Crops in Kishanpur Farmers Distressed

किशनपुर में तेज हवा और बारिश से कई घर के चदरे उड़े

किशनपुर में अचानक आई तेज हवा और बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुँचाया। अधिकांश फसलों, खासकर मक्का और मूंग, को भारी क्षति हुई है। चार घंटे तक बिजली भी बाधित रही, जिससे लोग परेशान रहे। हालांकि बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
किशनपुर में तेज हवा और बारिश से कई घर के चदरे उड़े

किशनपुर। एक संवाददाता मंगलवार कि सुबह अचानक आयी तेज रफ्तार हवा और बारिश ने क्षेत्र के अधिकांश लोगो कि घर की चदरे उड़ गए। इस दौरान बिजली भी चार घन्टे बाधित रहा । लोगो ने कहा कि तपती धूप से लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है। लेकिन हुई आंधी पानी के बीच किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा । मखाना की खेती को छोड़ शेष सभी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। इससे किसान हताश और परेशान हैं। खासकर गरमा फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़े मक्का की फसल व तैयार मक्का को काटकर खेतों में छोड़न किसानों को महंगा पड़ गया।

मकई खेत में पानी जम जाने से किसान सोचने को मजबूर हों गए। किसानों का कहना है कि वे लोग कई एकड़ में मक्का लगाये थे। आधे से अधिक फसल तैयार कर लिये। कई एकड़ में तैयार फसल को काटकर खेतों में छोड़ दिये थे। मंगलवार की सुबह अचानक हुई बारिश से उनलोगों के सपने पर पानी फिर गया। मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।