अररिया: मारवाडी युवा मंच: नवनियुक्त अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ
जोगबनी में आयोजित एक समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य पार्षद रानी देवी मौजूद थीं। नए अध्यक्ष सुमित अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने...

जोगबनी, हि प्र। जोगबनी अग्रसेन भवन में आयोजित समारोह में मारवाड़ी युवा मंच जोगबनी के नवनियुक्त अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रांतीय पदाधिकारियों ने शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद रानी देवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। नए कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल , सचिव विकाश गोयल , कोषाध्यक्ष योगेश तापड़िया ने बताया कि जो जिम्मेवारी मिली है उसे ईमानदारी पूर्वक पूरा करेंगे । हमारी संस्था सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।