भागलपुर : पाक बॉर्डर पर तैनात जवान की हादसे में मौत
भागलपुर में पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकियों की खोज में सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में हवलदार संतोष कुमार की मौत हो गई, जबकि अन्य जवान घायल हुए। परिजनों ने बताया कि संतोष की हालत गंभीर थी और...

भागलपुर। पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकियों की खोज में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में शामिल सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी भिठ्ठा निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र हवलदार संतोष कुमार की मौत हो गई। हालांकि कुछ परिजनों का दावा है कि गोली लगने से जवान की शहादत हुई है। आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया है। संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर के पास ही दूसरे यूनिट में ड्यूटी पर तैनात था।
उन्होंने ही घरवालों को यह जानकारी दी है। जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर लाने की तैयारी चल रही है। परिजनों ने बताया कि संतोष यादव की तैनाती नौशेरा सेक्टर में थी। सोमवार की रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस वाहन में संतोष यादव समेत कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में सभी जख्मी हो गए। संतोष की हालत अधिक गंभीर थी। आनन-फानन में संतोष को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यूनिट द्वारा रात 1 बजे ही इसकी सूचना के लिए फोन किया गया था लेकिन रात में परिजनों से संपर्क नहीं किया जा सका। मंगलवार की सुबह जानकारी मिल सकी। मृतक जवान संतोष यादव के भाई ब्रजेश कुमार ने बताया कि सेना यूनिट की ओर से मंगलवार की सुबह में फोन कर परिवार को इस दुःखद समाचार की जानकारी दी गई। संतोष तीन माह पूर्व घर आए थे। पत्नी साधना कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुत्री दीक्षा कुमारी ने इसबार मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। दूसरी बेटी दीप्ति नवम वर्ग में व तीसरी पुत्री इशिका कुमारी है। सबसे छोटा पुत्र लक्ष्म कुमार चार वर्ष के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।