उत्तरकाशी जिले के छह शिक्षकों राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार मिला
बड़कोट, संवाददाता। अमेटी विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पंजाब के तत्वाधान में उत्तरकाशी जिले के छह शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अमेटी विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पंजाब के तत्वावधान में उत्तरकाशी जिले के छह शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पृथ्वी सिंह रावत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उद्कोटी पुरोला, डॉ. वीरेंद्र बसियाल राजकीय इंटर कालेज पौंटी, कुलवंती रावत प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीवरा पुरोला, डॉ जगदीश सिंह रावत पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट, डॉ. सीमा रानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय करनाली, बड़कोट, एकादशी राणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाबली सेरा पुरोला को सम्मानित किया गया। डॉ. जगदीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि अध्यापकों को यह पुरस्कार उनके द्वारा किए शैक्षिक नवाचारों, अपनी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को सुरक्षित और संवर्धन करने के लिए और विद्यालय भौतिक विकास के साथ-साथ रचनात्मक और सृजनात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती पूर्व लोक सभा सांसद राजस्थान विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह पूर्व डीजीपी पंजाब डॉ. वीके शर्मा पूर्व डीआई मोहम्मद आरिफ वाइस चांसलर अमिटी विश्व विद्यालय पंजाब, पाई संस्था के संस्थापक डॉ. हर्षवर्धन सिंह की गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित निदेशक, प्रोफेसर, प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।