यूपी-हरियाणा के गैंग ने भर्ती परीक्षा में कराई सामूहिक नकल, पेपर आउट कर ऐसे देते थे जवाब
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और दून इंटरनेशल स्कूल में पकड़े गए आरोपियों को अलग-अलग गैंग नकल करा रहा था। दून इंटरनेशल स्कूल में पकड़े गए छात्रों से जुड़ा गैंग हरियाणा से जुड़ा है।

नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा में सामूहिक नकल कराने में यूपी और हरियाणा का गैंग शामिल था। पुलिस ने मामले में 17 परीक्षार्थी समेत कुल बीस आरोपी सोमवार शाम तक गिरफ्तार किए। इन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में आरोपियों को जेल भेज दिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीबीएसई की ओर से नवोदय विद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा चल रही है।
देहरादून के आठ केंद्रों पर 14 से 19 मई तक यह परीक्षा हुई। रविवार को पटेलनगर थाना क्षेत्र में सोशल बलूनी पXब्लिक स्कूल, डालनवाला थाना क्षेत्र में दून इंटरनेशनल स्कूल में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए 17 अभ्यर्थी पकड़े गए थे। एसएसपी ने बताया कि केवि एफआरआई में श्रीचंद निवासी फिरोजाबाद दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया।
वह सौरव सिंह की जगह परीक्षा में बैठा था। दोनों आपस में आगरा के एक कोचिंग सेंटर में मिले। तीन लाख रुपये में साल्वर ने पेपर साल्व करने का सौदा किया था। एसएसपी ने बताया कि रविवार को पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली थी कि एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया।
उसकी जांच की गई तो पता चला कि यह छोटे फोन की जैसी डिवाइस है। जिसे उसने जूते में छिपाया हुआ था। उससे कनेक्ट कर ब्लूटूथ डिवाइस कान में लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरभ यादव नाम के अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद शाम की पाली में भी यहां परीक्षा होनी थी।
पुलिस ने केंद्र अधीक्षक के साथ मिलकर चेकिंग की तो यहां से सात और अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए। इसके बाद दूसरे केंद्रों में भी जांच की गई। डालनवाला थाने से एक टीम ने दून इंटरनेशनल स्कूल में छापा मारा। यहां से कुल नौ अभ्यXर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और दून इंटरनेशल स्कूल में पकड़े गए आरोपियों को अलग-अलग गैंग नकल करा रहा था। दून इंटरनेशल स्कूल में पकड़े गए छात्रों से जुड़ा गैंग हरियाणा से जुड़ा है।
इसके दो सदस्य 27 वर्षीय विवेक सिंह निवासी करटीन थाना जुलाना, जिला जींद, हरियाणा और 32 वर्षीय श्रीकांत निवासी मदीना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया। इनकी पेपर सॉल्वर टीम का पता लगाया जा रहा है। सोशल ब्लूनी पब्लिक स्कूल में पकड़े गए छात्रों का गैंग यूपी के मेरठ जिले से जुड़ा है। इसमें शामिल लोगों की तलाश जारी है।
मेटल डिटेक्टर नहीं पकड़ पाया नकल की डिवाइस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने मोबाइल डिवाइस को काले रंग के टेप से कवर किया हुआ था। इस वजह से इन्हें मेटल डिटेक्टर भी नहीं पकड़ पाया।
पेपर आउट कर कोड के हिसाब से बनता था जवाब
नवोदय विद्यालयों की भर्ती परीक्षा में दोनों गैंग एक तरीके से नकल करा रहे थे। इनका तरीका पेपर आउट कर उसे साल्व कर नकल कराने पर था। छात्रों को उत्तर बताने के लिए सबसे पहले उनका पेपर कोड पूछा जाता। इसके बाद बीस मिनट के भीतर एक-एक कर सारे सवालों के जवाब बताए जाने थे।
हालांकि, यह सब होने से पहले ही इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया। हालांकि, पेपर कैसे आउट होना था, इसका जवाब अभी पुलिस नहीं तलाश पाई है। परीक्षा में पेपर पास करने के लिए मेरठ और हरियाणा के गैंग ने प्रति छात्र सात से आठ लाख रुपये में सेटिंग की। छात्रों से सेटिंग करने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र पर कुछ समय पहले बुलाया गया।
यहां केंद्रों के पास काले टेप में लिपटी एक माचिस की डिब्बी जैसी एक डिवाइस दी गई। जिसे छात्रों ने अपने कपड़ों या जूते के अंदर छिपा लिया। इसके साथ एक छोटी सी ब्लूथूट डिवाइस दी गई। जिसे छात्रों को कान में लगाना था। जानकारी के मुताबिक सॉल्वर गैंग को परीक्षा में शामिल सभी सेट परीक्षा शुरू होने पर हासिल करने थे। इसके बाद प्रत्येक सेटिंग वाले छात्र को कॉल की जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।