Mass Tree Plantation Drive in Uttar Pradesh Under Mother s Name Initiative नगर निकायों में पौधरोपण की तैयारी में जुटा डूडा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMass Tree Plantation Drive in Uttar Pradesh Under Mother s Name Initiative

नगर निकायों में पौधरोपण की तैयारी में जुटा डूडा

Kushinagar News - कुशीनगर में 'मां के नाम' के अंतर्गत पौधरोपण अभियान की योजना बनाई गई है। 5 जून से 31 अगस्त तक नगर निकायों में सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा। इसका उद्देश्य हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ मातृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 20 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
नगर निकायों में पौधरोपण की तैयारी में जुटा डूडा

कुशीनगर। एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत प्रदेश के नगर निकायों में बड़े स्तर पर पौधरोपण की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत 5 जून से 31 अगस्त तक नगर निकायों के सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण किया जायेगा। अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि इससे मातृत्व सम्मान को जोड़ते हुए जन-संवेदनाओं को भी जोड़ना है। एसडीएम व परियोजना अधिकारी डूडा व्यास नारायण उमराव ने सभी नगर पालिका के जिम्मेदारों का पत्र जारी कर अपने क्षेत्र में पौधरोपण करने के लिये स्थलों को चिह्नित करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पौधा मां के नाम समर्पित किया जायेगा।

पौधरोपण की संख्या व स्थानों की रिपोर्ट 21 मई से 23 मई के बीच तैयार कर निदेशालय को भेजी जानी है। इस अभियान के तहत लगाये जाने वाले पौधों की निगरानी के लिये जिम्मेदार अधिकारी व कार्य योजना तय की जा रही है। अभियान को सफल बनाने के लिये विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संगठनों व नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।