लाली और मिठास के इंतजार में रोकी शाही लीची की तुड़ाई
मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शाही लीची की तुड़ाई 22 मई से शुरू होगी। व्यापारी मानते हैं कि इस समय तक लीची का वजन 30 ग्राम तक पहुँच जाएगा। शहरी क्षेत्र में तुड़ाई जारी है, और 25 मई तक शहर में...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शाही लीची में व्यापारी चार दिन बाद 22 मई से तुड़ाई शुरू करेंगे। व्यापारियों के अनुसार लीची और मिठास बढ़ने को लेकर चार दिन समय बढ़ाया गया है। व्यापारियों का मानना है कि 22 मई के बाद फल का वजन 30 ग्राम तक पहुंच जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र के लीची बगानों में शाही लीची की तुड़ाई चल रही है। इस समय लीची का फल 25 ग्राम तक हुआ है। उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि शाही लीची की तुड़ाई के एक सप्ताह पहले से चल रही पुरवा हवा फल के विकास में वरदान साबित हो रही है।
कहा कि लीची में लाली आ रही है पर मिठास और आकार के लिए 22 मई तक व्यापारी इंतजार कर रहे हैं। इधर, कांटी के शैलेन्द्र शाही ने बताया कि रविवार से बाहर के व्यापारी आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले व्यापारी 18 मई से तुड़ाई शुरू करने वाले थे, मगर लीची के अच्छे रंग, वजन और स्वाद को लेकर तुड़ाई का समय बढ़ा दिया गया है। 25 तक शहर में समाप्त हो जाएगी लीची की तुड़ाई कुढ़नी के सुमेरा के लीची व्यापारी मो. निजाम व मीनापुर के सुबोध कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बगानों में लीची की तुड़ाई जारी है। शहर के बगानों के लीची में मिठास पूरी तरह से आ गई है। व्यापारी यहां की लीचर प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई भेज रहे हैं। 25 मई तक शहर के बगान की लीची की तुड़ाई समाप्त हो जाएगी। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के बगानों की लीची की तुड़ाई व्यापारी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।