Maidhra Cricket Club Wins Final Match of Five-Day Tournament मैधरा की टीम ने फाइनल में बेनसागर को हराकर जीता ट्रॉफी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsMaidhra Cricket Club Wins Final Match of Five-Day Tournament

मैधरा की टीम ने फाइनल में बेनसागर को हराकर जीता ट्रॉफी

(युवा पेज)सागर की टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी और निर्धारित ओवरों में मात्र औसत स्कोर पर ही सिमट गई। जवाब में मैधरा की टीम ने धैर्य पू

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 17 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
मैधरा की टीम ने फाइनल में बेनसागर को हराकर जीता ट्रॉफी

संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड के खैर भुतहा खेल मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। जिसमें मैधरा की टीम ने बेनसागर को हराकर विजेता का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में मैधरा क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेनसागर क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी व डीपीएस के निदेशक अखिलेश सिंह, भोजपुरी फिल्म कलाकार रवि रंजन तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। वहीं प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी समाजसेवी ईं. मिहिर कुमार उपाध्याय के द्वारा दिया गया।

मैधरा की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनसागर की टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी और निर्धारित ओवरों में मात्र औसत स्कोर पर ही सिमट गई। जवाब में मैधरा की टीम ने धैर्य पूर्वक खेलते हुए लक्ष्य को आसानी से 9 विकेट शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। जो आस-पास के गांवों व पंचायतों से आई थीं। आयोजन समिति थ्री एस क्रिकेट क्लब, खैरा भुतहा के सदस्य नारायण ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करना था। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु कुमार को दिया गया। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सीकू कुमार को मिला। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। मौके पर पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया हरे राम सिंह, पूर्व सरपंच अजय राय, भरत यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।