Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Successful Completion of Basic Life Support Training at BRD Medical College
नर्सों को बीएलएस का प्रमाणपत्र मिला
Gorakhpur News - गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण का समापन हुआ। एनेस्थीसिया विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में नेहरू चिकित्सालय की नर्सिंग स्टाफ को आपातकालीन इलाज,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 16 May 2025 06:51 PM

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस ) प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हुआ। इसका आयोजन एनेस्थीसिया विभाग की ओर से एनईएलएस (नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ) केंद्र में किया गया। एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र देव के नेतृत्व में टीम ने नेहरू चिकित्सालय की नर्सिंग स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को त्वरित प्राथमिक इलाज, सीपीआर, एयरवे मैनेजमेंट और जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।