गृहकलेश के चलते ट्रेन के आगे कटकर दी जान
Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला का मामलामामला एक अन्य मामले में गृहकलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर की अात्महत्या हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर चौपला रेलवे फाटक के पास गृहक्लेश में एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। वहीं, थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर में गृहक्लेश में दूसरे व्यक्ति ने नीम के पेड़ से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग 11 बजे कुचेसर चौपला रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस टीम ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक कुचेसर चौपला निवासी सोनू(38 वर्षीय) है।
बताया जा रहा है कि मृतक सोनू बृहस्पतिवार की रात लगभग आठ बजे घर से निकला थे। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचना दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस से कोई कानूनी कार्रवाई न करने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। गृहक्लेश में व्यक्ति द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि पटरी पर युवक ने गला रख दिया था। जिस कारण ट्रेन के चपेट में आकर गला धड़ से अलग हो गया। उधर, थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर में गृहक्लेश में गांव निवासी नीरज(40) ने बृहस्पतिवार की रात लगभग सवा आठ बजे नीम के पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।