दिवंगत वकील के परिजनों को अप बार काउंसिल से मिली मिली लाख लाख की आर्थिक मदद
Hapur News - मददपरिजनों को सौंपा गया चैक फोटो नंबर 200 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। दिवंगत वकील के आश्रित परिवार की मदद के रू

दिवंगत वकील के आश्रित परिवार की मदद के रूप में यूपी बार काउंसिल द्वारा भेजा गया दो लाख का चैक परिजनों को सौंपा गया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहूनी निवासी भुल्लन सिंह त्यागी गढ़ कचहरी में प्रैक्टिस करते थे, जिनका निधन होने पर यूपी बार काउंसिल द्वारा उनके आश्रित परिवार की मदद करते हुए दो लाख का चैक भेजा गया है। गढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामरतन सिंह, सचिव चंद्रपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष चौधरी अशरफ अली, कुंवरपाल सिंह, राजबीर सिंह, विरेंद्र अग्रवाल, पूर्व सचिव हरवीर आर्य, श्रीनिवास सिंह, कैलाश कुमार, लक्ष्मीनारायण सिंह, नरेश कुमार, विकास भारद्वाज द्वारा शुक्रवार को उक्त चैक दिवंगत वकील के पुत्र अमित त्यागी को सौंप दिया गया।
बार अध्यक्ष रामरतन सिंह और सचिव चंद्रपाल सिंह ने दिवंगत वकील के आश्रित परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाए जाने पर यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।