Severe Deterioration of Main Road in Chahniya Block Causes Hardships for Villagers सराय पुलिया से कैथी तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSevere Deterioration of Main Road in Chahniya Block Causes Hardships for Villagers

सराय पुलिया से कैथी तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त

Chandauli News - फोटो-10-चहनियां ब्लाक के सराय से कैथी जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क से आवामन करते ग्रामीण फोटो-10-चहनियां ब्लाक के सराय से कैथी जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 17 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
सराय पुलिया से कैथी तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां ब्लाक के सराय पुलिया से कैथी तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। सड़क की गिट्टियां उखड़ गई है। बिखरी गिट्टी और उड़ती धूल से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। गढ्ढेयुक्त इस सड़क पर प्रतिदिन स्कूली बच्चे और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मार्ग पर स्थित स्कूलों के बच्चों का आवागमन होता है। वहीं आसपास के ग्रामीण इसी मार्ग से अपने गांव से लेकर चहनियां ब्लाक, बाजार और सकलडीहा तहसील जाते है।

सड़क पर बने गड्ढों से आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। राहगीरों का कहना है कि सड़क नहीं बनी तो बारिश में इस पर चलना मुश्किल हो जाएगा। जर्जर सड़क और खराब हो जाएगी। कीचड़ और जलभराव से गड्ढों में फिसलकर कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। उक्त मार्ग से सराय, महुअरिया, रानेपुर, कैथी, राधे के मड़ई, सोनहुला, पूरा, फुलवरिया, मटियरा, भगवानपुर समेत कई गांवों के स्कूली बच्चे और राहगीर आते जाते हैं। दिन में तो किसी तरह लोग आवागमन कर लेते हैं लेकिन रात के समय काफी परेशानी हो जाती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए। चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।