SBI s Commitment to Farmers Providing Loans for Economic Growth किसानों के आर्थिक तरक्की में बैंक की भी भूमिका अहम, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSBI s Commitment to Farmers Providing Loans for Economic Growth

किसानों के आर्थिक तरक्की में बैंक की भी भूमिका अहम

चार का लीड::::किसानों के आर्थिक तरक्की में बैंक की भी भूमिका अहमकिसानों के आर्थिक तरक्की में बैंक की भी भूमिका अहमकिसानों के आर्थिक तरक्की में बैंक की

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
किसानों के आर्थिक तरक्की में बैंक की भी भूमिका अहम

खगड़िया । नगर संवाददाता किसानों की आर्थिक तरक्की में बैंक की भी अहम भूमिका है। क्योंकि किसानों के आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की ऋण दी जाती है। किसानों के हितों के लिए लगातार एसबीआई प्रतिबद्ध है। यह बातें सदर प्रखंड के रसौंक में एसबीआई, एएमवाई सन्हौली शाखा द्वारा आयोजित ग्राहक संपर्क अभियान के दौरान अपने संबोधन में शुक्रवार को एसबीआई प्रधान कार्यालय, पटना के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित सभी तरह के लोन जैसे मत्स्य पालन, डेयरी, केसीसी और मुर्गी पालन को लेकर अधिक से अधिक लोगों को ऋण देने को लेकर बैंक प्रतिबद्ध है।

जरूरतमंदों को ऋण दिया जा रहा है। जिससे वे लोग अपने अपने कायोंर् को निष्पादन करने में आने वाले आर्थिक समस्याओं को दूर कर रहे हैं। वहीं जिला विकास प्रबंधक पूजा भारती ने कहा कि बैंक जिस प्रकार से आपके सहयोग के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है। इसके लिए किसान भी अपनी साख को बनाए रखें। निर्धारित समय पर अपने अपने ऋण का चुकता करें। इससे किसानों को भी काफी फायदा होता है। इस दौरान एजीएम (कृषि) गणिकांत पासवान ने किसानों को डेयरी, केसीसी, मत्स्य व मुर्गी पालन के लिए दिए जाने वाले ऋण के संबंध में जानकारी दी। वहीं बैंकों द्वारा ऋण लेने के प्रक्रिया आदि के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कहा कि किसान बैंक शाखा से संपर्क करें और ऋण लें। वहीं इस दौरान किसी भी बिचौलिया के बहकावे में नहीं आने की भी अपील की। वहीं आंचलिक कार्यालय से चंदन कुमार, आरबीओ के शशांक कुमार ने भी उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार झा ने किसानों से अपील की कि वे लोग उनलोगों को हर प्रकार के ऋण देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। वे शाखा आएं और बैंक अधिकारी से मिलें। इसके साथ ही उन्होंने अपीलकिया किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी भी जानकारी निश्चित रूप से उन्हें दें। इस मौके पर मंजय प्रसाद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, कृषि समन्वय प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।