Woman Seeks Justice After False Accusations Against Husband and Brother-in-law महिला ने पति और देवर को झूठे केस फंसाने का लगाया आरोप, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsWoman Seeks Justice After False Accusations Against Husband and Brother-in-law

महिला ने पति और देवर को झूठे केस फंसाने का लगाया आरोप

Azamgarh News - आजमगढ़ की अंतिमा मोदनवाल ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति और देवर को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। घटना 30 मार्च को हुई थी, जब उनके देवर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 17 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
महिला ने पति और देवर को झूठे केस फंसाने का लगाया आरोप

आजमगढ़, संवाददाता। पति और देवर को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। शहर कोतवाली के मोहल्ला खत्री टोला पुरानी सब्जी मंडी निवासिनी अंतिमा मोदनवाल पत्नी रवि गुप्ता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 मार्च की शाम 5 बजे अमन सिंह पुत्र अवनीश सिंह निवासी हीरा पट्टी थाना कोतवाली का मनजीत सिंह व हर्षित मल्होत्रा से पैसे के लेनदेन को लेकर चौक स्थित ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के कपड़े की दुकान पर बातचीत हो रही थी। बातचीत होते-होते गाली गलौज के साथ हाथापाई होने लगी।

जिससे मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और बीच बचाव किया। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बना लिए। वीडियो बनाने में मेरा देवर विकास गुप्ता भी था। अमन सिंह द्वारा उक्त घटना का मुकदमा थाना कोतवाली में तीन व्यक्तियों को नामजद व 10 से 12 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करा दिया गया। वीडियो बनाने से नाराज होकर अमन सिंह द्वारा मेरे पति व देवर का नाम भी प्रकाश में लाया जा रहा है। जबकि मेरे पति घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं थे और मेरे देवर द्वारा केवल वीडियो बनाया गया है। मारपीट गाली गलौज व जानबअ माल की धमकी देना झूठा व बनावटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।