Constable turned out to be a drug dealer caught with heroin how the secret was revealed कांस्टेबल निकली नशे की सौदागर, हेरोइन के साथ पकड़ी गई, कैसे खुली पोल, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Constable turned out to be a drug dealer caught with heroin how the secret was revealed

कांस्टेबल निकली नशे की सौदागर, हेरोइन के साथ पकड़ी गई, कैसे खुली पोल

  • अमनदीप की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब एएनटीएफ और लोकल पुलिस ने टिप मिलने के बाद उसकी महंगी महिंद्रा थार गाड़ी को बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास रोका। तलाशी में 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और एसयूवी को जब्त कर लिया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
कांस्टेबल निकली नशे की सौदागर, हेरोइन के साथ पकड़ी गई, कैसे खुली पोल

पंजाब के बठिंडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तारी के अगले ही दिन, उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमनदीप बठिंडा के पुलिस लाइन में तैनात थी और मूल रूप से मानसा में पोस्टेड थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी सुकचैन सिंह गिल ने जानकारी देते हुए कहा कि अमनदीप को संविधान के आर्टिकल 311 के तहत बर्खास्त किया गया है। पुलिस अब उसकी अवैध संपत्तियों की जांच भी करेगी।

हेरोइन के साथ पकड़ी गई कांस्टेबल

अमनदीप की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब एएनटीएफ और लोकल पुलिस ने टिप मिलने के बाद उसकी महंगी महिंद्रा थार गाड़ी को बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास रोका। तलाशी में 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और एसयूवी को जब्त कर लिया गया। अमनदीप इंस्टाग्राम पर अपनी थार और शाही जिंदगी के रील्स डालकर पहले ही सीनियर अफसरों की नजर में आ चुकी थी। उसके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

बड़े पैमाने पर करती थी ड्रग्स सप्लाई

बताया जा रहा है कि जब उसे रोका गया, तो उसने व्हाट्सऐप चैट्स और तस्वीरें दिखाकर खुद को एक सीनियर आईपीएस अफसर की करीबी बताने की कोशिश की। इससे पहले भी उस पर शक था कि वह फाजिल्का से बठिंडा तक बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई कर रही है। एक बार तो उसने पुलिस को धमका कर अपनी कार की तलाशी तक नहीं लेने दी थी।

वहीं, गुरमीत कौर नाम की एक महिला ने फेसबुक लाइव में आरोप लगाया है कि उसका पति बलविंदर सिंह उर्फ सोनू अमनदीप के साथ मिलकर एंबुलेंस से हेरोइन की तस्करी करता था। उसने कहा, “4 मार्च को दोनों ने 1.3 किलो चिट्टा (ड्रग्स) लेकर सफर किया था, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोका तो अमनदीप ने धमकी देकर तलाशी नहीं लेने दी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।