Murder of 12-Year-Old Boy Police Investigate Suspects in Mirhachi बालक की हत्या में संदिग्ध के खिलाफ पुलिस तलाश रही अहम सबूत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMurder of 12-Year-Old Boy Police Investigate Suspects in Mirhachi

बालक की हत्या में संदिग्ध के खिलाफ पुलिस तलाश रही अहम सबूत

Etah News - मिरहची में 12 वर्षीय बालक अनुज की हत्या के मामले में पुलिस संदिग्धों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। चाकू से हत्या के बाद ग्रामीणों के गुस्से के चलते एक संदिग्ध को छोड़ना पड़ा। तीन अन्य संदिग्धों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 16 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
बालक की हत्या में संदिग्ध के खिलाफ पुलिस तलाश रही अहम सबूत

बालक की हत्या के मामले में मिरहची पुलिस संदिग्ध के खिलाफ सबूत की तलाश में जुटी है। इस पर पुलिस को काफी शक है। उसके खिलाफ अभी तक पुलिस कोई अहम सबूत नहीं तलाश कर पाई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों के गुस्से के आगे संदिग्ध को पुलिस को छोड़ना भी पड़ा था। हालांकि पूरे मामले में तीन संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे भी पूछताछ चल रही है। बता दें कि बुधवार को थाना मिरहची के गांव आलमपुर निवासी 12 साल के बालक अनुज पुत्र सुनील की बाग के पास नकाबपोश युवक ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

दो साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। गांव पहुंचकर बच्चों ने घरवालों को पूरी जानकारी दी थी। मामले में मां ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरूवार को घरवालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव दफनाने से इंकार कर दिया था। एसडीएम के आश्वासन के बाद शव को दफनाया गया था। पूरी घटना में पुलिस को एक संदिग्ध पर शक है। इसे खिलाफ पुलिस सबूत जुटा रही है। बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। हालांकि कोई सबूत न मिल पाने के कारण पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। घटना में तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।