चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करें: डीएम
शिवहर में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें गर्मी, लू, अग्निकांड और बाढ़ के पूर्व तैयारी पर चर्चा की गई। अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के...

शिवहर। जिले में भीषण गर्मी, लू एवं अग्निकांड से बचाव व राहत तथा बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की मीटिंग हॉल में हुई। जिसमें संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी एवं भीषण गर्मी तथा लू से बचाव को लेकर आवश्यक इंतजाम किए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन को चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया जो कि विभिन्न स्थलों पर भ्रमण कर मरीजों का ईलाज करेंगें। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, शिवहर को नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
जिले में पेचजल से संबंधित संकटग्रस्त क्षेत्रो में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने,सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बंद पड़े चपकालों का शीघ्र मरम्मत किया जाए। वही डीईओ को सभी स्कूलों की चापाकल को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी स्कूलों में ओआरएस पैकेट रखने का भी निदेश दिया गया। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी सीओ को नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, आश्रय स्थल का चुनाव आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी, को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर निविदा का कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया गया। साथ ही जिले में प्लास्टिक की अधियाचना करने एवं मोटरबोट का परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि बाढ़ प्रवाभित क्षेत्रों में ससमय बचाव सर्व सहायता किया जा सके। बैठक में डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, डीईओ, जिला पंचायती राज अधिकारी , जिला परिवहन अधिकारी सीमरन कुमारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ,सीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।