काराधीन आरोपी बाबा बलियासे ने दाखिल की जमानत अर्जी
देवघर के बाघमारा बस स्टैंड पर हुई हिंसक घटना के आरोपी बाबा बलियासे उर्फ नागेन्द्र नाथ बलियासे ने जमानत के लिए अदालत में आवेदन दिया। अदालत ने केस डायरी मंगाने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई 22 मई को...

देवघर,प्रतिनिधि। बाघमारा बस स्टैंड पर हुई हिंसक घटना के गिरफ्तार आरोपी अभियुक्त बाबा बलियासे उर्फ नागेन्द्र नाथ बलियासे की ओर से देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम-सह-अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के संबंधित विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमानत आवेदन दाखिल किया गया। अदालत ने जमानत आवेदन पर सुनवाई के क्रम में केस डायरी मंगाने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में जमानत आवेदन पर सुनवाई की अगली तारीख 22 मई निर्धारित की गई है। जसीडीह थाना में मामले के सूचक राजू राउत द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उक्त बाबा बलियासे उर्फ नागेन्द्र नाथ बलियासे नामजद आरोपी हैं।
मामले में जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर बेइज्जत करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।