Violent Incident at Baghmara Bus Stand Accused Baba Baliase Seeks Bail काराधीन आरोपी बाबा बलियासे ने दाखिल की जमानत अर्जी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsViolent Incident at Baghmara Bus Stand Accused Baba Baliase Seeks Bail

काराधीन आरोपी बाबा बलियासे ने दाखिल की जमानत अर्जी

देवघर के बाघमारा बस स्टैंड पर हुई हिंसक घटना के आरोपी बाबा बलियासे उर्फ नागेन्द्र नाथ बलियासे ने जमानत के लिए अदालत में आवेदन दिया। अदालत ने केस डायरी मंगाने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई 22 मई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 16 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
काराधीन आरोपी बाबा बलियासे ने दाखिल की जमानत अर्जी

देवघर,प्रतिनिधि। बाघमारा बस स्टैंड पर हुई हिंसक घटना के गिरफ्तार आरोपी अभियुक्त बाबा बलियासे उर्फ नागेन्द्र नाथ बलियासे की ओर से देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम-सह-अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के संबंधित विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमानत आवेदन दाखिल किया गया। अदालत ने जमानत आवेदन पर सुनवाई के क्रम में केस डायरी मंगाने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में जमानत आवेदन पर सुनवाई की अगली तारीख 22 मई निर्धारित की गई है। जसीडीह थाना में मामले के सूचक राजू राउत द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उक्त बाबा बलियासे उर्फ नागेन्द्र नाथ बलियासे नामजद आरोपी हैं।

मामले में जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर बेइज्जत करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।