Tragic Tractor Accident Claims Life of Driver in Godda ट्रैक्टर पलटने से लोबंधा गांव में चालक की घटनास्थल पर हुई मौत , Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Tractor Accident Claims Life of Driver in Godda

ट्रैक्टर पलटने से लोबंधा गांव में चालक की घटनास्थल पर हुई मौत

गोड्डा जिले के लोबांधा गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से चालक राकेश लैया की मौत हो गई। घटना के समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 16 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर पलटने से लोबंधा गांव में चालक की घटनास्थल पर हुई मौत

गोड्डा। गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोबांधा गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत । मृतक चालक की पहचान राकेश लैया के रूप में हुई है, जो संतोष लैया का पुत्र था और लोबंधा गांव का ही रहने वाला था । घटना उस वक्त घटी जब युवक ट्रैक्टर चलाकर जा रहा था , इसी बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और युवक बुरी तरह घायल हो गया । स्थानीय लोगों की जैसे ही नजर पड़ी तो तुरंत उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी , डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को भी दी गई और सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली , और परिजनों के बयान के आधार पर मामला को दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए कहा। घटनास्थल से पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आगे की करवाई कर रही है । वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत की सूचना के बाद घर परिवार और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गए थे । मृतक युवक की पत्नी और मां का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था । बता दे की युवक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी , और युवक घर का इकलौता बेटा था , जहां युवक की मौत के बाद पूरे घर में मातम पसर गया है । वहीं गुरुवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया और परिजन शव को लेकर अपने साथ घर चले गए । बताते चले की कुछ दिन पूर्व भी ककना गांव में ऐसे ही ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई थी , जहां गुरुवार को एक बार घटना की पूर्णवृति हुई और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।