Kumaon Police Introduces Cyber Crime Awareness Classes in Schools to Protect Future Generations अब स्कूलों में एक पीरियड साइबर अपराध का पढ़ाएगी पुलिस, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaon Police Introduces Cyber Crime Awareness Classes in Schools to Protect Future Generations

अब स्कूलों में एक पीरियड साइबर अपराध का पढ़ाएगी पुलिस

हल्द्वानी में साइबर अपराधों से सुरक्षा के लिए कुमाऊं पुलिस स्कूलों में विशेष पीरियड शुरू कर रही है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी देना है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 14 May 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
अब स्कूलों में एक पीरियड साइबर अपराध का पढ़ाएगी पुलिस

हल्द्वानी। साइबर अपराध से बचना बड़ी चुनौती बन गया है। आए दिन लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गंवा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी इस अपराध के प्रति जागरूक रहे, इसके लिए कुमाऊं की पुलिस अब स्कूलों में एक पीरियड साइबर अपराध का पढ़ाएगी। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन तरीके से होने वाले अपराध के प्रकार और उनसे बचाव की जानकारी दी जाएगी। आईजी कुमाऊं की पहल पर पुलिस, साइबर अपराध से लड़ने के लिए नए कदम उठा रही है। प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी, हफ्ते में एक दिन एक पीरियड साइबर अपराध पर होगा। जिसमें संबंधित थाना-चौकी के पुलिसकर्मी स्कूल में जाकर साइबर ठगी करने के अपराधियों के तरीके, डिजिटल अरेस्ट और उनसे बचने के उपाय बताएंगे।

साथ ही अंजान कॉल्स, लिंक या वेबसाइट खोलने के बाद उससे खड़ी होने वाली मुसीबतों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साइबर ठगी जैसी घटना होने के बाद हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कैसे की जाती है, इसका प्रशिक्षण भी स्कूलों में बच्चों को दिया जाएगा, ताकि आने वाले समय में चुनौतियों से बच्चे खुद निपटना सीखें। छोटी उम्र में ही बच्चों को परिपक्व बनाना उद्देश्य पुलिस का स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम और साइबर अपराध की रोकथाम के लिए एक वादन शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य है छोटी उम्र में ही बच्चों को परिपक्व बनाना है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इससे भविष्य भी सुरक्षित रहेगा और आने वाले समय में इस प्रकार की ठगी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। महिला अपराध को लेकर लगती है पाठशाला महिला अपराध जैसे घरेलू हिंसा, छेड़खानी, गुड-बैड टच को लेकर स्कूलों में पुलिस अक्सर पाठशालाएं लगाती है। जिसमें छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। अब साइबर अपराध का एक पीरियड पढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के कप्तानों को आईजी कुमाऊं ने निर्देश दिए हैं। साइबर अपराध के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए हर स्कूल में साइबर अपराध पर पीरियड शुरू कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में बच्चों को साइबर अपराध से निपटने में मदद मिलेगी। रिद्धिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।