Smart Water Meters to be Installed in Haldwani Homes for Accurate Billing हल्द्वानी में बिजली के साथ पानी का भी होगा स्मार्ट मीटर, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSmart Water Meters to be Installed in Haldwani Homes for Accurate Billing

हल्द्वानी में बिजली के साथ पानी का भी होगा स्मार्ट मीटर

हल्द्वानी में हर घर में अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे पानी का बिल उपयोग के अनुसार होगा। जल निगम ने इसके लिए 149 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। स्मार्ट मीटर इंटरनेट से जुड़े होंगे, जिससे रोजाना पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में बिजली के साथ पानी का भी होगा स्मार्ट मीटर

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हर घर को जल्द ही स्मार्ट मीटर में दर्ज रीडिंग के अनुसार बिजली पानी का बिल देना होगा। ऊर्जा निगम जहां बिजली के स्मार्ट लगा रहा है, वहीं जल निगम ने पेयजल कनेक्शन में डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 149 करोड़ का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलते ही मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र में जल संस्थान अभी पेयजल उपयोग के लिए हर तीन माह में फिक्स धनराशि का बिल घरों में भेजता है। इस स्थिति में सभी को एक ही धनराशि का बिल जमा करना पड़ता है।

अब पानी के उपयोग के अनुसार बिल की वसूली के लिए जल निगम ने कार्ययोजना बना ली है। विभाग ने नगर निगम के पुराने 33 वार्डों की गलियों में पेयजल लाइनें बदलने के साथ ही मीटर लगाने के लिए 149 करोड़ की डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेज दी है। इसकी मंजूरी मिलते ही मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। विभाग के बनाए प्रस्ताव के अनुसार घरेलू और व्यवासायिक कनेक्शन पर मीटर लगाया जाएगा। इंटरनेट से कनेक्ट होंगे स्मार्ट मीटर पेयजल कनेक्शन में लगाने वाले डिजिटल मीटर इंटरनेट के माध्यम से विभाग में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे। इंटरनेट कनेक्शन के लिए वाईफाई तकनीक का उपयोग होगा। जिससे हर दिन किए गए पानी के उपयोग का डाटा दर्ज मिलेगा। वहीं मीटर में की जाने वाली छेड़छाड़ की जानकारी भी विभाग को तत्काल मिलेगी। नए 27 वार्डों में एडीबी लगाएगा मीटर निगम में शामिल 27 नए वार्ड में उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) पेयजल योजना पर काम कर रही है। इसके लिए वार्डों में लाइन बिछाए जाने के साथ ही पानी की आपूर्ति बढ़ाने को ट्यूबवेल बनाए जा रहे हैं। परियोजना के अनुसार हर घर में मीटर भी लगाया जाना है। इनके लगने पर निगम के सभी वार्ड के घरों में मीटर लग जाएंगे। अभी इतना आता है बिल जल संस्थान घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को हर तिमाही बिल भेजता है। अभी घरेलू उपभोक्ता से तीन माह मे 1124 रुपये लिए जाते हैं, वहीं व्यावसायिक कनेक्शन पर न्यूनतम 5486 रुपये और उपयोग का आंकलन कर इसमें बढ़ोतरी की जाती है। कोट - पेयजल व्यवस्था बेहतर किए जाने के लिए लिए प्रस्ताव बना मुख्यालय भेजा गया है। इसमें गलियों की पेयजल लाइनें बदलने के साथ ही हर कनेक्शन पर डिजिटल मीटर लगाए जाएंगे। एके कटारिया, अधिशासी अभियंता जल निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।