Colonel Sofia Qureshi was described as Lakshmibai, Baba Bageshwar praised her a lot, VIDEO कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया रानी लक्ष्मीबाई; बाबा बागेश्वर ने की जमकर तारीफ- देखें VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Colonel Sofia Qureshi was described as Lakshmibai, Baba Bageshwar praised her a lot, VIDEO

कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया रानी लक्ष्मीबाई; बाबा बागेश्वर ने की जमकर तारीफ- देखें VIDEO

बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से करते हुए उनकी जमकर तारीफें की। कर्नल कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली अफसर हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरSun, 11 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया रानी लक्ष्मीबाई; बाबा बागेश्वर ने की जमकर तारीफ- देखें VIDEO

देश में इन दिनों दो महिलाओं का नाम हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है। पहला, कर्नल सोफिया कुरैशी और दूसरा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह। दोनों अफसरों ने भारत द्वारा आतंकवाद के खात्मे को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभाई है। इसी भूमिका और उनके योगदान की सराहना बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की। बाबा बागेश्वर ने सोफिया कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से करते हुए उनकी जमकर तारीफें की।

बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैंने कई न्यूज लेख पढ़े। मुझे बहुत गौरव प्राप्त हो रहा है कि वो नौगांव क्षेत्र, बुंदेलखंड से पहुंचकर भारतीय सेना में अपनी कार्यशैली से नाम कमाया। उन्होंने अपने कामों से पूरे भारत को आकर्षित किया और बेटियों के लिए नई मिशाल प्रस्तुत की- हमारी बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का जीता-जागता उदाहरण अगर उस बेटी को कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

आपको बताते चलें कि सेना की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता सेना में थे। इस कारण उनका संबंध देश के कई शहरों से रहा। इसी के चलते कर्नल कुरैशी का संबंध नौगांव (बुंदेलखंड) से है। उनके पिता का तबादला होता रहता था। इस सिलसिले में सोफिया का जन्म नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में हुआ था और बचपन का काफी हिस्सा यहीं बीता। फिर पिता के ट्रांसफर के चलते वो बड़ौदा, रांची जैसे अन्य शहरों में भी रहीं। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी बीएसएफ में सूबेदार के पद से रिटायर हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।