हर महीने चेहरा चमकाने से पहले जान लें फेशियल-क्लीनअप से जुड़ी ये बातें, नहीं तो स्किन हो जाएगी खराब
Cleanup vs Facial: क्लीनअप कराएं या फेशियल, अगर आप भी इस सोच में रहते हैं तो जरूर जान लें कि आखिर किन लोगों को फेशियल करवाना चाहिए और किसे क्लीनअप। और, सबसे खास बात कितने दिन के अंतर पर फेशियल करवाना अच्छा होता है।

चेहरे पर ग्लो पाने के लिए फेशियल-क्लीनअप जैसे ट्रीटमेंट बिल्कुल कॉमन है। लगभग हर दूसरी लड़की और लड़के पार्लर जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को क्लीनअप और फेशियल से जुड़ी इन बातों पता होता है। साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि आखिर कितने दिन के बाद फेशियल करवाना चाहिए। अगर आप भी अभी तक इन बातों से अनजान हैं तो जरूर जान लें। तभी स्किन पर पूरी तरह से चमक नजर आएगी।
क्लीनअप और फेशियल में अंतर
क्लीनअप आमतौर पर केवल स्किन की क्लीनिंग से जुड़ा होता है। एक बार स्क्रबिंग के जरिए ब्लेकहेड्स और डेड स्किन निकालने के बाद क्लीनअप कंप्लीट हो जाता है।
जबकि फेशियल में क्लीनिंग के साथ ही स्किन को डीपली मॉइश्चराइज करने का भी काम किया जाता है। इसके अलावा फाइन लाइंस और रिंकल, दाग-धब्बों के लिए भी प्रोडक्ट यूज किए जाते हैं। जिससे स्किन को ग्लोइंग और फ्लॉलेस दिखाया जा सके।
क्लीनअप की जरूरत किसे होती है
अगर आपकी एज 25 साल तक की है तो आप केवल क्लीनअप से काम चला सकती हैं। क्योंकि इस एज में स्किन को एक्स्ट्रा केयर वाले प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। स्किन पर ग्लो आसानी से केवल क्लीनअप की मदद से दिख सकता है।
फेशियल कब करवाना चाहिए
वहीं 25 से ज्यादा उम्र के लोगों को फेशियल करवाना चाहिए। जिससे कि चेहरे पर पूरा ग्लो नजर आए और स्किन की केयर भी हो सके। केवल डीप क्लीनिंग से बात नहीं बनती है।
क्या एक महीने में फेशियल करवाना सही है?
नहीं, फेशियल करवाने के लिए कम से कम 45 दिन का अंतर रखना चाहिए। एक बार फेशियल होने के पूरे 45 दिन बाद ही दोबारा फेशियल करवाना चाहिए। जिससे आपकी स्किन पूरी तरह से ग्लो कर सके।
वहीं क्लीनअप को आसानी से 15-20 दिन के अंतर पर करवाया जा सकता है। इससे ब्लैकहेड्स और डेड स्किन पूरी तरह से निकल जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।