Electricity Committee Meeting Minister Khanna Reviews District Power Works शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित घंटों के अनुसार ही सुनिश्चित हो : मंत्री, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsElectricity Committee Meeting Minister Khanna Reviews District Power Works

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित घंटों के अनुसार ही सुनिश्चित हो : मंत्री

Shahjahnpur News - जिला विद्युत समिति की बैठक में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विद्युत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नए बिछाए गए लाइनों में तकनीकी दोष और विभागीय लापरवाही पर नाराजगी प्रकट की। मंत्री ने 5% से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित घंटों के अनुसार ही सुनिश्चित हो : मंत्री

शाहजहांपुर,संवाददाता। जिला विद्युत समिति बैठक में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिले में चल रहे विद्युत कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने उपकेंद्रों की स्थिति, पावर ट्रांसफार्मर क्षमता, थ्रू रेट, उपभोक्ता संख्या, एटी एंड सी हानियां, लाइन लॉस एवं आरडीएमएस योजना की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की। जिन क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाई गई हैं, वहां पर यदि कुछ ही समय में लाइनें फुंक रही हैं, तो यह विभाग की घोर लापरवाही और तकनीकी दोष का स्पष्ट संकेत है। मंत्री ने विशेष रूप से रेती क्षेत्र में हकीम जगमोहन के मकान के पास बिछाई गई पांच लाइन का उल्लेख करते हुए नाराज़गी प्रकट की।

उन्होंने कहा कि, अत्यंत गंभीर विषय है कि लाइनें हाल ही में डाली गईं, वह जल्द ही जल गईं। इससे यह सिद्ध होता है कि, विभाग द्वारा वास्तविक क्षमता का आंकलन किए बिना ही कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से उक्त क्षेत्र में नई उपयुक्त क्षमता की लाइन डलवाने के निर्देश दिए। लाइन लॉस 5 फीसदी से अधिक तो एसडीओ पर कार्रवाई: मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, यदि किसी खंड में लाइन लॉस 5 फीसदी से अधिक पाया गया, तो संबंधित एसडीओ की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता से पूछा कि, बिजनेस प्लान के अंतर्गत कार्यों के लिए फंडिंग की क्या व्यवस्था है, जिस पर अभियंता ने बताया कि, यह योजना केवल क्षमता वृद्धि के मामलों में लागू होती है, न कि सामान्य विस्तार कार्यों में। मंत्री ने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित घंटों के अनुसार ही सुनिश्चित हो। अनावश्यक बिजली कटौती पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाएगी। जिन क्षेत्रों में गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं, वहां के मीटर रीडरों की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। उपभोक्ताओं को किसी भी दशा में अनावश्यक परेशान न किया जाए। यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिली, तो जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने रखी समस्याएं: बैठक में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विद्युत समस्याओं को प्रस्तुत किया। मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही, तकनीकी गड़बड़ी या उपभोक्ताओं का उत्पीड़न यदि पाया गया, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शासन की मंशा स्पष्ट है पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित सर्वोपरि। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बैठक में इनकी रही मौजूदगी: कलेक्ट्रेट सभागार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति बैठक हुई। बैठक में सांसद अरुण कुमार सागर, विधान परिषद सदस्य डा. सुधीर कुमार, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह,सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।