Enhanced Security Measures for Tourist Spots in Nawada Amidst Border Tensions ककोलत सहित जिले के सभी पर्यटक स्थलों की बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsEnhanced Security Measures for Tourist Spots in Nawada Amidst Border Tensions

ककोलत सहित जिले के सभी पर्यटक स्थलों की बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

नवादा जिले में पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर गोलीबारी और मिसाइल हमलों के चलते ककोलत और अन्य पर्यटक स्थलों की निगरानी तेज की जाएगी। डीएम और एसपी को सुरक्षा व्यवस्था को सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 10 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
ककोलत सहित जिले के सभी पर्यटक स्थलों की बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ककोलत सहित जिले के पर्यटकों स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। भारत व पाकिस्तान के बीच गोलीबारी व मिसाइल अटैक की घटना के बीच ककोलत समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीएम व एसपी को इस आशय के निर्देश दिये गये हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग को मुख्य सचिव व डीजीपी संबोधित कर रहे थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने में जुटा है। पर्यटकस्थलों की निगरानी तत्काल बढ़ा दी गयी है। उस इलाके की पुलिस को इससे संबंधित दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

इसके अलावा जिले के साइबर प्रभावित इलाकों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। वारिसलीगंज समेत अन्य इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जिले के सभी घनी आबादी वाले इलाकों में भी गश्त तेज करने व पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। जिले के सीमाई इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। रजौली के अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था जिले के सभी रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। स्थानीय पुलिस को इस बारे में निर्देश दिये गये हैं। इन जगहों पर पूरी चौकसी बरतने और आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। स्कूल-कॉलेजों आदि पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश हैं। सभी जगहों पर पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले की राशन व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। लोगों को पूर्व तरह ही राशन मिलते रहे, इसे सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। अफरातफरी के माहौल में राशन की कालाबाजारी नहीं होने पाये। इस पर अधिकारियों को नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। अफवाहों पर सख्त नजर रहेगी अफवाहों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। सोशल मीडिया के जरिये किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलायी जाए, इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। पुलिस की सोशल मीडिया इकाई को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों को इसे लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। अफवाहों से माहौल खराब न हो इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है। वर्जन पर्यटक स्थलों की निगरानी बढ़ाई जा रही है। ककोलत में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाएगी। घनी आबादी वाले इलाकों की निगरानी बढ़ाई जाएगी। रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर भी नजर रखी जा रही है। साइबर प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाएगी। अफवाहों पर नजर रखी जा रही है। पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। ------- अभिनव धीमान, एसपी, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।