चेतावनी : मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहेंगे पंचायत सचिव
नवादा में पंचायत सचिव संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन मगध प्रमंडल एवं नालंदा जिला का महासमागम आयोजित किया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने उनकी नौ सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं दिया,...

नवादा, निज प्रतनिधि शहर के न्यू एरिया स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन शुक्रवार को बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से मगध प्रमंडल एवं नालंदा जिला का संयुक्त महासमागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के वरीय पदाधिकारी अरूण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एवं प्रदेश महामंत्री राकेश रंजन उपस्थित रहें। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव आठ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा जान-बुझकर नियमों का अवहेलना करते हुए नवनियुक्त पंचायत सचिवों को गृह जिला से 400 से 500 कि.मी. की दूरी पर पदस्थापित किया गया है।
बार-बार अनुरोध के बाद भी जब विभाग द्वारा संघ की नौ सूत्री मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया, तब लाचार होकर संघ को हड़ताल पर उतरना पड़ा, जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की है। संघ के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दो वर्षों से लगातार नौ सूत्री मांग सरकार से की जा रही है, लेकिन सरकार पंचायत सचिवों की मांग पर विचार नहीं कर रही है जिसके कारण पंचायत सचिव आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमलोगों की मांग को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। मांगों में गृह जिला में स्थानांतरण करने, ग्रेड-पे 2800 करने, प्रोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष समाप्त करने, 2000 रूपये यात्रा भत्ता देने, कार्यालय अवधि के बाद रेंडम जांच के नाम पर प्रताड़ित बंद करने, ठिकेदार कार्य से मुक्त करने, सेवा संपुष्टि करने, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्णय के अनुसार प्रोन्नति हेतु पद चिन्हित करने एवं कार्यरत, सेवानिवृत व मृत पंचायत सचिवों को एमएसीपी देने सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर संघ के संरक्षक अरुण कुमार, उपाध्यक्ष रामाकांत गिरी, नवादा जिलाध्यक्ष खीरु कुमार, योगेन्द्र सिंह, प्रिंस कुमार, नीतिश कुमार आलोक, आनंद कुमार, विकास कुमार, राजकमल एवं अविनाश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।