गोरौल स्टेशन पर शराब की खेप देने आया कैरियर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने गोरौल स्टेशन पर विदेश शराब की 17 बोतलें ले जा रहे कैरियर तरुण कुमार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सीवान जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सीवान से गोरौल स्टेशन पर विदेश शराब की खेप का डिलिवरी देने आए कैरियर को रेल पुलिस ने शनिवार शाम पांच बजे दबोच लिया। इसके पास से 17 बोतल शराब जब्त की गई। पुलिस कर्मी के बयान पर रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने मामले को लेकर सीवान जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के अमलौरी सरसा निवासी तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर इस धंधे से जुड़े अन्य धंधेबाज की जानकारी जुटा रही है। रविवार को पूछताछ के बाद तरुण को रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस विशेष उत्पाद कोर्ट में पेश करेगी।
साथ ही तरुण का अपराधिक इतिहास की खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।