Husband s Deception Man Marries Second Woman While First Wife Is Still Present पहली पत्नी के रहते धोखे से कर ली दूसरी शादी, तीन पर केस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHusband s Deception Man Marries Second Woman While First Wife Is Still Present

पहली पत्नी के रहते धोखे से कर ली दूसरी शादी, तीन पर केस

Maharajganj News - महराजगंज में एक युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से शादी की। जब दूसरी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो उसे पीटा गया। मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शादी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 10 May 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
पहली पत्नी के रहते धोखे से कर ली दूसरी शादी, तीन पर केस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारीसती निवासी एक युवक ने पहली पत्नी के रहते धोखे से दूसरी युवती से शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर दूसरी पत्नी ने उसके घर आकर हंगामा कर विरोध किया। आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसे पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में अनुपमा बिष्ट ने बताया है कि उसका मायका बरेली ओल्ड रोडवेज गंगापुर शीतलापुर में है। सत्येंद्र बरेली से हल्द्वानी के बीच चलने वाली बस पर कंडक्टर की नौकरी करता था। इसी बीच दोनों में करीबी हो गई।

सत्येंद्र प्रजापति से उसकी शादी बीते 26 फरवरी को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दोनों पति पत्नी के रूप में रहते थे। इसी बीच वह गर्भवती भी हो गई। उसके बाद वह धोखा देकर बरेली से घर चला आया। उसका कहना है कि सत्येंद्र को खोजते हुए वह 30 अप्रैल को उसके घर आई। यहां आने पर पता चला कि वह पहले से शादी शुदा है। पहली पत्नी ममता उसके घर पर है। उसका आरोप है कि सत्येंद्र ने पहली शादी की बात को छिपाकर धोखे से उससे शादी की है। इस बात का विरोध करने पर सत्येंद्र, उसकी पहली पत्नी और उसका साला उसे गाली देते हुए मारे पीटे और जान से मारने की धमकी भी दिए। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति सत्येंद्र प्रजापति, सत्येंद्र की पहली पत्नी ममता और उसके साले अंगद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।