Fact Check: गुजरात में अडानी के पोर्ट को उड़ा देने का दावा कर रहे थे पाकिस्तानी, खुल गई पोल
आतंकवादियों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में लाल हो चुका है। वह जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात के कच्छ तक हवाई हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है।

आतंकवादियों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में लाल हो चुका है। वह जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात के कच्छ तक हवाई हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। अपनी सेना और सरकार को नाकाम होते देख पाकिस्तानियों ने अपने मनोबल को बढ़ान के लिए झूठ और प्रोपेगेंडा का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसी रणनीति के तहत बहुत से पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर दावा कर दिया कि गुजरात में गौतम अडाणी की कंपनी की ओर से संचालित मुंद्रा पोर्ट पर मिसाइल से हमला किया गया है। हालांकि, फैक्ट चेक में यह पूरी तरह फर्जी वीडियो पाया गया।
क्या था पाकिस्तानियों का दावा
आग वाली तस्वीर और वीडियो के साथ कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स पर दावा किया गया कि गुजरात में अडानी के बंदरगाह पर हमला किया गया है और इसे नष्ट कर दिया गया है। एक यूजर ने वीडियो को अडानी पोर्ट का बताते हुए लिखा, 'गुड मॉर्निंग इंडिया आपको कैसा महसूस हो रहा है। पाकिस्तान से मिले सुबह के नाश्ते का मजा लो।' एक अन्य ने लिखा, 'रावलपिंडी, लाहौर, पेशावर में ड्रोन हमलों का जवाब, गुजरात में अडानी पोर्ट।'

क्या निकला सच
हमने इस वीडियो के की फ्रेम को 'गूगल इमजे सर्च' के जरिए सर्च किया तो हम एक्स पर चार साल पहले अपलोड किए गए वीडियो तक पहुंचे। यह वही वीडियो है जिसे पाकिस्तानी शेयर कर रहे हैं। 8 जुलाई 2021 को किए गए इस ट्वीट के साथ लिखा गया है, 'दुबई के जेबेल अली बंदरगाह पर विस्फोट स्थल से नई फुटेज सामने आई है। विस्फोट डॉक किए गए जहाज से हुआ प्रतीत होता है। माना जा रहा है कि यह एक तेल टैंकर था (स्थानीय मीडिया) अधिकारियों का कहना है कि इस समय कोई हताहत नहीं हुआ है।'

इसके बाद हमने गूगल पर 'Dubai Jebel Ali port explosion' की वर्ड सर्च किया। हमने पाया कि 8 जुलाई 2021 को दुनियाभर के मीडिया चैनल्स ने वहां धमाके की खबर दी थी। कई न्यूज में इस वीडियो का इस्तेमाल भी किया गया है।
निष्कर्ष- पाकिस्तानियों का यह दावा पूरी तरह फर्जी पाया गया। भारत सरकार कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की है। लेकिन उसके हर प्रयास को विफल किया गया है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सीमा से सटे गांवों में जरूर कुछ नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।