बसही में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत
चेरियाबरियारपुर के बसही गांव में एक किशोर प्रिन्स मल्लिक की नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में गया, लेकिन गहरे...

चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र के बसही गांव से गुजरने वाली बुढ़ी गंडक नदी में स्नान के क्रम में डूबने से शुक्रवार को एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त हादसे में उक्त गांव निवासी कामेश्वर मल्लिक का नवाजा भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी संतोष मल्लिक के 14 वर्षीय पुत्र प्रिन्स मल्लिक की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोर शादी समारोह में शामिल होने के लिए ननिहाल गांव आया था। अधिक गर्मी लगने के कारण शाम में नदी में स्नान करने लगा और गहरे पानी में चला गया। कुछ देर तक नदी से बाहर नहीं निकलते देख स्थानीय लोगों ने मिलकर लगभग 20 मिनट बाद किशोर को नदी से निकाला।
उसकी हल्की सांसें चलते देख एम्बुलेंस से सीधे ईलाज के लिए बेगूसराय ले गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पंचायत के ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस बल स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।