Increased Security at Indian Railways Amid India-Pakistan Tensions सीमा पर तनाव के बीच रेल यात्रियों के सामानों की हो रही जांच, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsIncreased Security at Indian Railways Amid India-Pakistan Tensions

सीमा पर तनाव के बीच रेल यात्रियों के सामानों की हो रही जांच

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बेगूसराय रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 9 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पर तनाव के बीच रेल यात्रियों के सामानों की हो रही जांच

बेगूसराय। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनाव के बार रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। वहीं ट्रेनों से उतरने वाले प्रत्येक यात्रियों के सामानों की जांच भी शुरू हो गई है। महिला हों या पुरुष यात्री सभी के सामानों की जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर हर संदिग्ध यात्रियों से विशेष पूछताछ की जा रही है। इसके लिए स्टेशन के मुख्य गेट के अलावा प्लेटफार्म पर अलग-अगल टीम में लगातार जांच की जा रही है। स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी विशेष चौकसी की जा रही है।

स्टेशन के सभी मार्गों पर बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा कारणों से जीआरपी व आरपीएफ दोनो संयुक्त रुप से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के विशेष निर्देश पर स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।