सीमा पर तनाव के बीच रेल यात्रियों के सामानों की हो रही जांच
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बेगूसराय रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त...

बेगूसराय। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनाव के बार रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। वहीं ट्रेनों से उतरने वाले प्रत्येक यात्रियों के सामानों की जांच भी शुरू हो गई है। महिला हों या पुरुष यात्री सभी के सामानों की जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर हर संदिग्ध यात्रियों से विशेष पूछताछ की जा रही है। इसके लिए स्टेशन के मुख्य गेट के अलावा प्लेटफार्म पर अलग-अगल टीम में लगातार जांच की जा रही है। स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी विशेष चौकसी की जा रही है।
स्टेशन के सभी मार्गों पर बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा कारणों से जीआरपी व आरपीएफ दोनो संयुक्त रुप से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के विशेष निर्देश पर स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।