बरौनी में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन
बरौनी में जनसुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी लाई है। तेघड़ा विधानसभा के वार्ड 20 में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के नेताओं ने जनता की जिम्मेदारी और वोटिंग के...

बरौनी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी ने अपनी गतिविधि तेज़ कर दी है। इसी कड़ी में तेघड़ा विधानसभा के बरौनी नगर परिषद वार्ड 20 काली स्थान के प्रांगण में गुरुवार को जनसुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। अध्यक्षता बरौनी नगर के अध्यक्ष मो. अब्बास व संचालन मो. अनवर ने किया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कुमार गौतम ने कहा कि आज जो हमारी दुर्दशा है, उसके ज़िम्मेदार कोई पार्टी व नेता नहीं बल्कि हम ख़ुद बिहार की जनता है। क्योंकि हमने जाति व धर्म को देख कर वोट किया है। अगर हम अपने बच्चों के भविष्य व रोज़ी रोज़गार के लिए वोट किए होते तो ऐसी परिस्थिति नहीं होती।
सम्मेलन में मोहम्मद रिज़वान, प्रदेश निर्वाचन कमिटी के आर एन सिंह, मोहम्मद आज़ाद कृष्णमोहन सिंह, संगीता कुमारी , सूरज कुमार बंटी, कुमार गौरव , मोहम्मद मुबारक , संतोष कुमार, राहुल कुमार ,नीतीश कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।