इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
मुजफ्फरपुर में बीसीईसीई ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जेईई पास छात्रों का दाखिला पहले होगा। रजिस्ट्रेशन 4 जून तक होगा और 5-6 जून को एडिट किया जा सकेगा।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी समेत राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बीसीईसीई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले जेईई से पास छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। चार जून तक ये छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। छात्र पांच और छह जून को ऑनलाइन अपने रजिस्ट्रेशन को एडिट कर सकेंगे। उसके बाद बीसीईसीई की प्रवेश परीक्षा में पास छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो। बीसीईसीई ने अपनी प्रवेश परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। 31 मई और एक जून को प्रवेश परीक्षा हो सकती है। छात्र परीक्षा के लिए 18 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।