Assault in Gauripur Woman Injured Accusations Against Neighbors गौरीपुर में मारपीट कर पंच को किया जख्मी , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAssault in Gauripur Woman Injured Accusations Against Neighbors

गौरीपुर में मारपीट कर पंच को किया जख्मी 

गौरीपुर में मारपीट कर पंच को किया जख्मी .... उपरोक्त सभी नामजद एक राय बनाकर लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 9 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
गौरीपुर में मारपीट कर पंच को किया जख्मी 

नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के विष्णुपुर पंचायत के गौरीपुर में पंच कोमल देवी के घर में हुई मारपीट में जख्मी हो गयी। इसकी चिकित्सा पीएचसी नावकोठी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर पिंकी देवी, सुनीता देवी, नीतू देवी, नागो पासवान, रमेश पासवान पर घर में घुसकर लात, मुक्का, ईट, लाठी डंडे, बेल्ट आदि से पीटकर जख्मी करने, पांच हजार रुपये नगद, सोने का चेन छीनने का आरोप लगाकर नामजद किया है। उसने बताया कि वह अपने दरवाजे पर अपनी ननद सपना कुमारी के साथ बैठी हुई थी।

उपरोक्त सभी नामजद एक राय बनाकर लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी नावकोठी ले गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। जहां इलाज रत है। कुछ दिन पूर्व उपरोक्त नामजद कर पड़ोसी के साथ झंझट हुआ था। इसमें इसे दोषी पाया गया तथा इसके विरोध में फैसला हुआ था। इसी प्रतिशोध में उपरोक्त अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कांड अंकित कर छानबीन शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।