RPF Rescues Two Lost Children at Begusarai Station घर से भागे व ट्रेन में छूटा बच्चा बरामद, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRPF Rescues Two Lost Children at Begusarai Station

घर से भागे व ट्रेन में छूटा बच्चा बरामद

आरपीएफ ने बेगूसराय स्टेशन पर दो बच्चों को बचाया। एक बच्चा मां की डांट से भागकर आया था, जबकि दूसरा बच्चा पिता के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा था। पिता पानी लेने उतरा और ट्रेन चल दी। दोनों बच्चों को उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 9 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
घर से भागे व ट्रेन में छूटा बच्चा बरामद

बेगूसराय। आरपीएफ ने घर से भागे एक बच्चा सहित ट्रेन छूटे एक बच्चे को बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एक बच्चा मां के डांटने पर पैसेंजर ट्रेन से भागकर बेगूसराय स्टेशन आ गया था। प्लेटफार्म डयूटी पर तैनात जवान की नजर इस भटक रहे बच्चे पर पड़ी और जवान ने बच्चे को अपनी सुरक्षा में लेकर पूछताछ की तो मामला घर से भागने का पाया। बच्चा अपना नाम मुकेश कुमार, पिता का नाम मिथिलेश पंडित, घर रंगरा व जिला भागलपुर बताया। मामले की सूचना परिजनों को देते हुए बच्चे को सौंप दिया गया। वहीं दूसरा बच्चा कविगुरु एक्सप्रेस से कंट्रोल की सूचना पर बरामद किया गया है।

इसमें बच्चा अपने पिता के साथ इस ट्रेन में सफर कर रहा था। बच्चा का पिता पानी लेने ट्रेन से उतरा और ट्रेन इसी दौरान खुल गयी। सूचना पर बच्चे और सामान को बेगूसराय स्टेशन पर आरक्षी आरती पल्लवी के द्वारा उतार लिया गया। उक्त बच्चा बोगाईगांव असम का रहने वाला है। बच्चे को परिजन के हवाले कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।