Jharkhand s Jumra Market Lacks Vegetable Market and Parking Facilities बोले हजारीबाग: झुमरा बाजार का पिंक टॉयलेट चालू करवाइए, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand s Jumra Market Lacks Vegetable Market and Parking Facilities

बोले हजारीबाग: झुमरा बाजार का पिंक टॉयलेट चालू करवाइए

झुमरा बाजार, जो हजारीबाग जिला में स्थित है, किसानों के लिए सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था के बिना समस्याओं का सामना कर रहा है। किसान अपनी उपज उचित दाम पर नहीं बेच पा रहे हैं, जबकि बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 9 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
बोले हजारीबाग: झुमरा बाजार का पिंक टॉयलेट चालू करवाइए

हजारीबाग। हजारीबाग जिला से 15 किमी दूर हज़ारीबाग-बगोदर में पड़ने वाला एनएच 522 में झुमरा बाजार एक राज्यस्तरीय बाजार के रूप में विख्यात है। यह बाजार दारू प्रखंड में पड़ता है। परन्तु इस बाजार में सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। किसानों का कहना है क़ि अंग्रेजों के जमाने से ही यहां बाजार लगते आ रहा है परन्तु आज तक झुमरा में कोई भी मंडी की व्यवस्था नहीं हुई है। किसानों ने सब्जी मंडी और पार्किंग व्यवस्था कराने की मांग की है। जबकि बड़े बड़े बाज़ारों में सरकार सब्जी मंडी सहित अन्य मंडियों की व्यवस्था कर किसानो से सब्जी खरीदकर बाहर भेजती है।

अगर झुमरा बाजार में भी सब्जी मंडी की व्यवस्था हो जाती तो किसान अपना सब्जी इसी मंडी में बेचते और यहां की भी सब्जी देश विदेश भेजी जाती। सब्जी मंडी हो जाने से किसानों को सस्ते दामों में सब्जी नहीं बेचनी पड़ती और पड़ती उचित दाम भी मिल जाता। इसके अलावा समय की भी बचत होती, जो समय बचता उसका भी किसान सदुपयोग कर लेते। यह क्षेत्र पूरी तरह से क़ृषि प्रधान क्षेत्र है। सभी लोग खेती पर निर्भर हैं। मंडी के अलावा सिचाई की व्यवस्था होनी चाहिए। सिचाई की व्यवस्था नहीं होने से सालों भर खेती करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिचाई के लिए कुआँ पर निर्भर रहना पड़ता है। बिजली की आंख मिचौली से भी किसान परेशान रहते हैं। झुमरा बाजार की पहचान गुरुवार को लगने वाला बाजार से है। इस बाजार में हज़ारीबाग जिले के विभिन्न गॉव के लोग पहुंचते हैं। साथ ही हज़ारीबाग के अलावा कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद व्यापारी पहुंचते हैं। झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल से भी व्यापारी पहुंचते हैं। झुमरा बाजार में सभी तरह के सामान की खरीद-बिक्री की जाती है। यहां की सब्जियों या अन्य सामान विदेश भी भेजें जाते हैं। यहां बकरा, जानवर, मुर्गी, की भी खरीद बिक्री की जाती है। कपड़ों, बीज दुकान, इलेक्ट्रॉनिक की बड़े बड़े दुकान है। कई पूजा स्टोर है जिसमें हर छोटी बडी पूजा के सामान मिलते हैं। मंडी नहीं रहने से व्यापारी तो जरूर पहुंचते हैं परन्तु किसानों को उचित दाम नहीं मिलता है। व्यापारी मनमानी दर से खरीदते हैं और सामान खराब होने डर से किसानों को कम दाम पर सब्जी बेचनी पड़ती है। कोल्ड स्टोर भी है परन्तु वह चालू नहीं है। इससे भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सब्जी रखने के लिए कोल्ड स्टोर नहीं होने से सब्जी जल्द खराब हो जाती है इसी के डर से किसानों को कम दाम पर बेचना पड़ता है। यहां पार्किंग की सबसे बडी समस्या है। लोग सड़क पर ही छोटी बडी गाड़ियां ख़डी कर देते हैं जिससे प्रतिदिन जाम लग जाता है। जिससे आने-जाने वालों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी पीने की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। लोग पानी की बोतल खरीद कर पीते हैं। झुमरा बाजार में सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था की आवश्यकता है, यह स्पष्ट है। किसानों को मंडी न होने से नुकसान हो रहा है और पार्किंग की समस्या से जाम लग रहा है। झुमरा बाजार एक राज्यस्तरीय पहचान रखता है और यहां विभिन्न राज्यों से व्यापारी आते हैं। यहां हर प्रकार के सामान की खरीद-बिक्री होती है, जिसमें सब्जियां भी शामिल हैं, जिनकी गुणवत्ता अच्छी होने के बावजूद किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता। यदि यहां एक आधुनिक सब्जी मंडी स्थापित हो जाए, तो न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। इसके साथ ही, पार्किंग की व्यवस्था सुधरने से बाजार में आवागमन सुगम होगा और लोगों को परेशानी नहीं होगी। यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं। झुमरा बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 522 पर लगता है। विडंबना यह है कि इतने बड़े बाजार में किसानों के लिए सब्जी मंडी की कोई सुविधा नहीं है। बरसों से यहां खेती करने वाले किसान अपनी उपज बेचने के लिए उचित स्थान की तलाश में भटकते हैं। मंडी के अभाव में उन्हें अपनी मेहनत की कमाई औने-पौने दामों पर व्यापारियों को बेचनी पड़ती है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, बल्कि समय भी बर्बाद होता है। यदि यहां एक सुव्यवस्थित सब्जी मंडी बन जाए, तो किसान सीधे ग्राहकों को अपनी ताजी सब्जियां बेच सकेंगे। पिंक टॉयलेट में लटका रहता है ताला दारू प्रखंड के अंतगर्त झुमरा बाजार में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट बनकर पूरी तरह से तैयार है। लेकिन अब तक इसे उपयोग में नहीं लाया गया है। शौचालय पर ताला लटक रहा है। इससे महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विदित हो कि यहां गुरुवार को बाजार लगाया जाता है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पिंक टॉयलेट बनकर तैयार है तो आखिर ताला क्यों लटका हुआ है। सूचना के अनुसार अभी यह विभाग को नहीं सौंपा गया है। इस कारण विलंब हो रहा है। लोग जल्द पिंक टॉयलेट को चालू कराने की मांग कर रहे हैं। पार्किंग नहीं होने से परेशानी झुमरा बाजार में केवल मंडी की ही कमी नहीं है, बल्कि पार्किंग की भी गंभीर समस्या है। खरीदार और विक्रेता अपनी गाड़ियां सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके कारण आने-जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, किसानों को सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने और बैंकों की ओर से कर्ज देने में आनाकानी जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी यहां उपलब्ध नहीं है, जिससे किसानों की सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। झुमरा बाजार एक राजस्तरीय बाजार है परन्तु अभी तक सब्जी मंडी नहीं है, मंडी को बन जाने से किसानों को बहुत फायदा होता। समय और पैसे की बचत होती। - जयप्रकाश कुशवाहा झुमरा बाजार में सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना बहुत बड़ी समस्या है। इस जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की जरूरत है और दोनों ही व्यवस्था कराना चाहिए। -रघुनंदन साव झुमरा बाजार में पिंक टॉयलेट नवाया गया है पर एक साल बाद भी यह चालू नहीं करवाया गया है। आखिर विभागीय लेटलटीफी की हद है। जल्द इसे चालू करवाया जाना चाहिए। -सुनील कुमार झुमरा बाजार में मंडी नहीं होने से हम किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर मंडी की व्यवस्था हो जाता है तो हमलोग को सब्जियों को उचित दाम मिलता। - राहुल कुमार झुमरा बाजार में सब्जी मंडी नहीं होने से किसानों को हज़ारीबाग और अन्य जगहों पर सब्जी जाकर बेचना पड़ता है। जिससे समय और पैसा की बर्बादी होती है। -संजीत वर्मा झुमरा बाजार में गुरुवार को अलावा प्रतिदिन बाजार लगता है यहां सब्जी मंडी और पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है। अगर दोनों की व्यवस्था हो जाता तो बहुत अच्छा होता। - सुदामा राणा झुमरा बाजार में किसानों के लिए सब्जी मंडी होना बहुत जरूरी है. सब्जी मंडी रहने से किसानों को समय और पैसे की बचत होगी साथ ही सब्जियों को बेचने में दिक्क़त नहीं होगी। - महेश प्रसाद झुमरा बाजार में किसानों के लिए सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था होना चाहिए, साथ ही बैंक किसानों को कर्ज देने में आनाकानी नहीं करनी चाहिए। -कुंदन कुमार झुमरा बाजार में सब्जी मंडी नहीं होने से किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिधियों को इस पर ध्यान देकर सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था कराना चाहिए। - राजू प्रसाद झुमरा बाजार की पहचान गुरुवार को लगने वाली बाजार से है। यहां सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे किसानों को बाहर नहीं जाना पड़े। -वकील राणा झुमरा और आसपास क़ृषि क्षेत्र है। बाजार यहां की पहचान है। फिर भी सुविधा नग्नय है। किसानों के लिए कोई सुविधा यहां नहीं है। सब्जी मंडी की जरूरत है यहां सब्जी मंडी होना चाहिए। - नितेश झुमरा बाजार में कई गांव के किसान पहुंचते हैं परन्तु किसानों का सुविधा के लिए कोई ध्यान नहीं देते हैं यहां सब्जी मंडी की जरूरत है, कोल्ड स्टोर को भी चालू किया जाना चाहिए। - बिनोद कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।