Surveillance of Housing Under PM Awas Yojana in Saharanpur पीएम आवासों के निरीक्षण में 17 नए पात्र चयनित, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSurveillance of Housing Under PM Awas Yojana in Saharanpur

पीएम आवासों के निरीक्षण में 17 नए पात्र चयनित

Saharanpur News - सहारनपुर में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे में चयनित आवासों का औचक निरीक्षण किया। नए पात्रों का चयन भी किया गया। परियोजना निदेशक ने सभी ब्लॉकों में निरीक्षण के लिए अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 9 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवासों के निरीक्षण में 17 नए पात्र चयनित

सहारनपुर। जिलाधिकारी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे में चयनित आवासों का औचक निरीक्षण कराया और आवासों का सत्यापन किया गया। साथ ही कोई पात्र न छूटे, इसके तहत नए पात्रों का भी चयन किया गया। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) प्रणय कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ब्लॉकों में एक सबसे बड़ी और एक सबसे छोटी ग्राम पंचायत के निरीक्षण के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने स्वयं भी नकुड़ ब्लॉक के इस्लामनगर पंचायत की जांच की। जहां 70 लाभार्थी थे, इसके साथ ही 17 नए लाभार्थियों का चयन किया गया।

पीडी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा। उधर, परियोजना निदेशक ने आरआरसी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। वहां सुधार के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।