Cyber Fraud Ranchi Woman Defrauded of 2 22 Lakhs with Obscene Videos and Threats अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर महिला से 2.22 लाख की ठगी, केस, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCyber Fraud Ranchi Woman Defrauded of 2 22 Lakhs with Obscene Videos and Threats

अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर महिला से 2.22 लाख की ठगी, केस

रांची की सुलेखा कुमारी से अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर 2.22 लाख रुपये ठगे गए। सुलेखा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने 12 हजार रुपये का कर्ज लिया था और उसके बाद उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर महिला से 2.22 लाख की ठगी, केस

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के बूटी डुमरदगा निवासी सुलेखा कुमारी को अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर उनसे 2.22 लाख की ठगी कर ली गई है। सुलेखा कुमारी ने साइबर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुलेखा ने आवेदन में कहा कि वह दो फरवरी को कैश एसीई से 12 हजार रुपए कर्ज ली थी। 15 फरवरी तक उन्हें राशि का भुगतान करना था। पैसा जमा करने के लिए 12 फरवरी से ही उन्हें लगातार फोन और मैसेज आने लगा। इसके बाद वह राशि जमा कर दी। इसके बाद उन्हें कुछ नंबर से कॉल और आने लगा। मैसेज भी आया।

फोनकर्ता उन्हें उनकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए राशि की मांग की। कई किस्तों में वह 2.22 लाख रुपए का भुगतान की। इसके बाद भी फोन कॉल मैसेज आने का दौर खत्म नहीं हुआ। इसके बाद वह डीसी कार्यालय में इससे संबंधित शिकायत की। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।