Helicopter Crash in Uttarkashi 6 Dead Tourism Minister Expresses Condolences हेलीकॉप्टर हादसे पर महाराज ने जताया दुख, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsHelicopter Crash in Uttarkashi 6 Dead Tourism Minister Expresses Condolences

हेलीकॉप्टर हादसे पर महाराज ने जताया दुख

उत्तरकाशी में गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
हेलीकॉप्टर हादसे पर महाराज ने जताया दुख

देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया। तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं की। हादसे में हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महाराज ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी, जो गंगनानी से आगे नाग मंदिर के पास गुरुवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर घटनास्थल के लिए आपदा प्रबंधन क्यूआरटी टीम, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना कर दी गई।

हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात यात्री सवार थे। सरकार ने हादसे का तुरंत संज्ञान लेते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।