CUET UG 2025 Dates Announced Key Changes and New Exam Format 37 विषयों के साथ सीयूईटी यूजी अब 13 मई से, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCUET UG 2025 Dates Announced Key Changes and New Exam Format

37 विषयों के साथ सीयूईटी यूजी अब 13 मई से

Lucknow News - -कम्पयूटर बेस्ट टेस्ट सीयूईटी यूजी पहले 8 मई से होनी थी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। कॉमन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
37 विषयों के साथ सीयूईटी यूजी अब 13 मई से

कॉमन यूनिवसिर्टी एन्ट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी- 2025 की तारीखों का एलान हो गया है। पहले ये परीक्षा की तिथियां आठ मई से 1 जून तक घोषित की गई थी, लेकिन एनटीए इन तिथियों पर परीक्षा आयोजित नहीं कर सका। अब एनटीए ने देश के 250 से अधिक विश्वविद्यालय और संस्थानों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन 13 मई से तीन जून तक होगा। प्रेप गुरु सह संस्थापक रोमा बच्चनी ने बताया कि एनटीए ने इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दी है। सीयूईअी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और कुछ विषयों के लिए पेन-पेपर (ओएमआर) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 भाषाओं में 37 विषयों और एक सामान्य योग्यता परीक्षण (जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए होगी।

प्रत्येक पाली 60 मिनट की होगी, जो पहले 45 मिनट की होती थी। पहले इसमें चयन के लिए 61 विषय थे, जो कि इस बार 37 विषय ही है। उम्मीदवार अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं। श्रीमति बच्चानी ने बताया कि सीयूईटी में सभी सवाल एनसीईआरटी सिलेबस से होंगे। प्रश्न पत्र में 50 सवाल होंगे, इनमें से चयन करने का विकल्प नहीं मिलेगा और सभी प्रश्नों को हल करना होगा। सीयूईटी के माध्यम से लखनऊ बीबीएयू, डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश होंगे। इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी, बीएचयू, जामिया मिलिया समेत तमाम नामी संस्थानों में होंगे। -सीयूईटी पीजी के परिणाम जारी सीयूईटी पीजी के परिणाम एनटीए ने जारी कर दिए हैं। पीजी में प्रवेश के लिए परीक्षा 13 मार्च से एक अप्रैल तक हुई थी। जिसमें चार लाख 12 हजार 24 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परिणाम के बाद नए सत्र प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले अभ्यर्थियों को अपने प्राथमिकता वाले विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो कि एक सप्ताह में शुरू हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।