सड़क पार कर रहे सेवानिवृत्त इंजीनयर की बाइक की टक्कर से मौत
Lucknow News - गोमतीनगर के विश्वासखंड में एक बाइक की टक्कर से सेवानिवृत्त इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता (72) की मौत हो गई। वह बैंक जाने के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के...

गोमतीनगर के विश्वासखंड में मंगलवार को यूपीपीसीएल से सेवानिवृत्त इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता (72) की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विश्वासखंड निवासी अशोक कुमार गुप्ता मंगलवार को कार से बैंक जाने के लिए निकले थे। वह सीएमएस के पास पहुंचे ही थे तभी कार सड़क किनारे खड़ी कर पैदल सड़क पार करने लगे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वह बाइक सवार दोनों गिर कर चोटिल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों को अस्पताल भेजवाया। जहां अशोक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।