IPL Mega Show RCB vs LSG High-Voltage Clash at Ekana Stadium खेल: इकाना पर कोहली का विराट शो कल , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIPL Mega Show RCB vs LSG High-Voltage Clash at Ekana Stadium

खेल: इकाना पर कोहली का विराट शो कल

Lucknow News - मुकाबले के लिए राजधानी पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू की टीम एलएसजी के खिलाड़ियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
खेल:  इकाना पर कोहली का विराट शो कल

लखनऊ, संवाददाता। दर्शकों को आईपीएल के जिस मेगा शो का इंतजार बेसब्री से है, वह हाईवोल्टेज मुकाबला शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। शहर के इकाना स्टेडियम पर कोहली का विराट शो देखने क्रिकेट प्रेमी बेताब हैं। इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर (आरसीबी) की सेना बुधवार को राजधानी पहुंच गई है। आरसीबी की भिड़ंत यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगी। प्लेआफ में मजबूत दावेदारी के लिए इस मुकाबले में एलएसजी के सामने जीत ही एक मात्र विकल्प है। खास बात यह है कि मुकाबले वाले दिन इकाना स्टेडियम एलएसजी की नहीं बल्कि आरसीबी की जर्सी से पटा नजर आयेगा।

विराट वाली टी शर्ट अभी से लोगों ने खरीदनी शुरू कर दी है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब इकाना स्टेडियम पर मेहमान टीम के समर्थक अधिक दिखे। इसके पहले जिस दिन एलएसजी का मुकाबला धोनी की सेना से था, इकाना स्टेडियम सीएसके की जर्सी से पटा दिखा। 11 मैच में आठ जीत दर्ज करने वाली आरसीबी टीम धमाकेदार फार्म में है। खास कर विराट कोहली टीम के लिए न केवल शो मैन है बल्कि मैच जिताने में भी पीछे नहीं है। 11 मुकाबलों में 63.12 के औसत से 505 रन बनाने वाले आतिशी बल्लेबाज को रोकना एलएसजी के लिए आसान नहीं होगा। वह भी तब जब एलएसजी की कमजोर गेंदबाजी पहले ही टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार 11 मैच में 239 रन बना चुके हैं और किसी भी मैच का रुख पलटने में सक्षम है। फिल सॉल्ट (नौ मैच में 239) और देवदत्त पडिक्कल (दस मैच में 247) भी फार्म में है। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या भुवनेश्वर कुमार एलएसजी को सस्ते में समेटने में सक्षम है। एलएसजी ने किया अभ्यास प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एलएसजी टीम इस बार मुकाबले के दौरान धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी। इसी के चलते एलएसजी के खिलाड़ियों ने बुधवार को इकाना स्टेडियम में पसीना बहाया। नेट्स पर सभी खिलाड़ियों ने तकरीबन तीन घंटे तक अभ्यास किया। मेंटर जहीर खान और चीफ कोच जस्टिन लैंगर की नरजे कप्तान पंत पर टिकी रही। तीनों के बीच देर तक चर्चा भी हुई। ऋषभ पंत ने लंबे शॉटस लगाए और रनिंग भी की। जीत की गारंटी बने निकोलस पर भी टीम प्रबंधन की नजरे टिकी रही। अभ्यास के दौरान उन्होंने लंबे शॉट लगाए। गेंदबाजी में मयंक यादव, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने भी देर तक अभ्यास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।