सोनाहातू बीडीओ की पाठशाला में दूसरे बैच की होगी शुरुआत
सोनाहातू के बीडीओ खगेश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में निःशुल्क कोचिंग शुरू की है। यह कोचिंग सिविल सर्विस, मेडिकल, सेना और पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है। हर दिन 60 से अधिक...

सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोनाहातू बीडीओ खगेश कुमार निःशुल्क कोचिंग चलाते हैं। सुबह आठ बजे से प्रखंड के बीडीओ खगेश कुमार की कोचिंग शुरू हो जाती है। एक वर्ष से ये कोचिंग जारी है। सिविल सर्विस, मेडिकल, सेना, पुलिस आदि जितने भी छात्र भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कोचिंग देने का काम करते हैं। बीडीओ व्यस्तता के बीच में रोजाना 60 से अधिक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। पुराने बैच के बीच नए युवक आना चाहते हैं तो उनके लिए अलग से नई बैच की शुरुआत की शुरुआत की जाएगी। बीडीओ खगेश कुमार ने बताया कि इस माह में नए युवकों का निःशुल्क नामांकन लिया जाएगा।
जिन्हें भी कोचिंग की जरूरत है अपना नामांकन करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।